कुंभ मेले के तारीखों की घोषणा हो गई है। साल 2019 के जनवरी महीने की 15 तारीख को शाही स्नान के साथ ही कुंभ मेले की शुरुआत हो जाएगी। हिंदू धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखने वाले कुंभ मेले का आयोजन इस साल प्रयागराज में हो रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक सम्मेलन में लोग दूर-दूर से कुंभ के दौरन संगम में डुबकी लगाने पहुंचते है। लेकिन भक्तगण पहली बार कुंभ पर निकलते हैं, उनके मन में कुंभ को लेकर हजार सवाल उठते हैं- जैसे कुंभ के लिए यातायात का कौन-सा साधन सही होगा? कुंभ तक पहुंचने के लिए शहर के किस स्टेशन पर उतरना होगा? पहुंचने के बाद वहाँ ठहरेंगे किस जगह इत्यादि.
तो चलिए आज हम आपके इन सवालों का जवाब देकर कुंभ को लेकर आपकी दुविधा को खत्म किए देते है।
फ्लाईट से कैसे पहुंचेंगे प्रयागराज?
आपको बता दें कि कुंभ मेले से सबसे नजदीकी एअरपोर्ट(बमरौली) महज 12 किलोमीटर दूर है। तो आप अगर चाहे तो देश के किसी भी कोने से फ्लाईट पकड़ बमरौली एअरपोर्ट उतरकर कुंभ मेले तक पहुँच सकते हैं। चलिए जानते हैं कि किस शहर से कौन-से कंपनी का विमान आपकों प्रयागराज पहुंचा सकता है-
कहां से, संचालक कंपनी, किस दिन;
दिल्ली- एयर इंडियन- प्रतिदिन
इन्दौर- जेट एयरवेज- सोमवार/बुधवार/शनिवार
नागपुर- जेट एयरवेज- सोमवार/बुधवार/शनिवार
पटना- जेट एयरवेज- मंगल/बृहस्पतिवार/रविवार
लखनऊ- जेट एयरवेज- मंगल/बृहस्पतिवार/रविवार
इन शहरों से भी जल्द शुरू होगी सेवाएं;
शहर संचालक कंपनी
कोलकाता- जूम एयर
पुणे- इंडिगो एयरलाइन्स
लखनऊ- टर्बो एवियेशन
मुम्बई- इंडिगो एयरलाइन्स
रायपुर- इंडिगो एयरलाइन्स
भोपाल- इंडिगो एयरलाइन्स
बंगलौर- इंडिगो एयरलाइन्स
भुवनेश्वर- इंडिगो एयरलाइन्स
देहरादून- इंडिगो एयरलाइन्स
गोरखपुर- इंडिगो एयरलाइन्स
सिर्फ प्लेन ही नहीं तो प्रयागराज पहुँचने के लिए आप ट्रेन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि आप किस ट्रेन से कुंभ मेले तक पहुँच सकते हैं। कुंभ मेले के लिए आप निम्नलिखित 10 स्टेशनों पर उतर सकते हैं;
स्टेशन, स्टेशन कोड, कुंभ मेला क्षेत्र की दूरी
झूसी- (JI)- 7.6 किमी
दारागंज- (DRGJ)- 1.3 किमी
प्रयाग घाट- (PYG)- 1.5 किमी
नैनी जंक्शन- (NYN)- 7.2 किमी
सूबेदारगंज- (SFG)- 11.2 किमी
प्रयाग जंक्शन- (PRG)- 5.0 किमी
इलाहाबाद सिटी- (ALY)- 3.8 किमी
इलाहाबाद जंक्शन- (ALD)- 6.5 किमी
इलाहाबाद छिवकी-(ACO)- 9.4 किमी
फाफामऊ जंक्शन- (PFM)- 11.9 किमी
इन सभी रेलवे स्टेशन देश के कोने-कोने से जुड़े हैं। ऐसे में आप आईआरसीटीसी से सीट बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 800 स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी। देश के हर जोन से 6 विशेष ट्रेनें होंगी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के पीआरओ एनसीआर अमित मालवीय का कहना है ‘कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और टूरिस्टों के लिए देश के हर रेलवे जोन से पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि रेलवे 5,000 प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज से नई दिल्ली ले जाने के लिए पांच स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना भी बना रहा है। इसके अलावा प्रयागराज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों के लिए अनारक्षित टिकटों की बुकिंग 15 दिन पहले ही करा सकते हैं।
श्रद्धालुओं के लिए 8000 विशेष बसों का प्रबंध:
प्लेन और ट्रेन के अलावा अगर पर सड़क मार्ग से कुंभ तक पहुंचना चाहते हैं, तो आपके लिए बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
बस की सुविधा प्रयागराज के क्षेत्र में चार बस स्टैंड हैं जहां देश के विभिन्न शहरों से आसानी से पहुंचा जा सकता है। सिविल लाइन बस स्टैंड से मेला क्षेत्र मात्र पांच किमी की दूरी पर है। इसके अलावा जीरो रोड बस स्टैंड 4.9 किमी, लीडर रोड बस स्टैंड 6.6 किमी और झूंसी बस डिपो की दूरी मेला क्षेत्र से मात्र 6.9 किमी दूरी पर है। राज्य सरकार के द्वारा कुंभ के लिए चलेंगी 8,000 स्पेशल बसें कुंभ में गंगा स्नान करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 8000 बसें चलाएगा। प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए विशेष बसों का संचालन होगा। हालांकि शुरू में पहले 6000 बसें ही चलाई जाएंगी, 2000 बसें बैकअप के रूप में रहेंगे। लखनऊ से चलेंगी 400 बसें, एडवांस बुकिंग 15 फीसदी तक छूट प्रयागराज कुंभ के लिए लखनऊ रीजन चार सौ बसें चलाएगा। नॉन स्टॉप विशेष सेवाएं बस स्टेशन से छूटकर कहीं और नहीं रुकेंगी। कुंभ स्पेशल बसों का संचालन आलमबाग, चारबाग व कैसरबाग बस अड्डे से किया जाएगा। प्रयागराज पहुंचने के बाद मेला क्षेत्र तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को नि:शुल्क शटल बस सेवाएं मिलेंगी।
कुंभ मेले में पहुँचने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह कि ठहरा कहा जाए?
अब इस सवाल का जवाब भी आपकों मिनटों में मिल जाएगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग (उत्तर प्रदेश सरकार) भी कुंभ मेला 2019 में पर्यटकों के रहने के लिए सुविधा दे रहा है जिसका कोई भी शुल्क देकर लाभ उठा सकता है। इसकी पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगी- www.ogabnb.com रेलवे स्टेशनों पर भी रुकने की सुविधा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी यह जानकारी पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि इलाहाबाद जंक्शन पर करीब 10000 यात्रियों की क्षमता वाले चार रैन बसेरे भी बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अगर आप टेंटों में रुकना चाहते हैं तो कल्पवृक्ष (www.kalpvrikash.in, Mob-9415247600), कुंभ कैनवास (www.kumbhcanvas.com, Mob-6388933340), वैदिक टेंट सिटी (www.kumbhtent.com, Mob-9909900776), इंद्रप्रस्थम सिटी (www.indraprasthamcity.com, Mob-8588857881) की वेबसाइट या मोबाइल नंबर पर फोन करके अपनी बुकिंग करा सकते हैं।