जिस दिन से सरकार ने रेलवे में बंपर भर्तियों की घोषणा की है उस दिन से ही रेलवे में नौकरी करने को लेकर इच्छुक हर एक अभ्यार्थी इस परीक्षा से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी से जुड़ा रहना चाहता है। हमारा आज का आर्टिकल आपको इसी दिशा में 17 सिंतबर से शुरू होने वाले रेलवे लेवल-1 ग्रुप डी पदों पर भर्ती परीक्षा से जुड़ी 10 अहम जानकारियां बताएगा। आपकों बता दें कि 63000 पदों के लिए 90 लाख उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है। तो चलिय जानते है इस रेलवे के ग्रुप-डी की इस परीक्षा से जुड़ी 10 मुख्य बातें;
1) 17 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 दिन पहले यानी 13 सितंबर को जारी होगा।
2) इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को उनकी परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर और एग्जाम शिफ्ट की जानकारी 9 सितंबर को मिलेगी।
3) एससी-एसटी समुदाय के परीक्षार्थी 10 सितंबर से ट्रेन ट्रेवल अथॉरिटी डाउनलोड कर पाएंगे। ध्यान रहे कि यह सिर्फ़ यात्रा प्रबंध के लिए जारी किया जाएगा, इसे एडमिट कार्ड समझने की भूल ना करे।
4) 17 सितंबर को होने वाली परीक्षा से पहले प्रैक्टिस के लिए मॉक लिंक 10 सिंबतर को जारी किया जाएगा। इस लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार परीक्षा में आने वाले सवालों के स्वरूप और उनके जवाब देने के तरीकों से रूबरू हो पाएंगे।
5) उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं।
6) यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भेजेगा।
7) सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
8) RRB Group D Exam Pattern
CBT परीक्षा में गणित, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न होंगे। 90 मिनट की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। मैथ्स से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल साइंस से 25 व जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर से 20 प्रश्न आएंगे। यहां जानिए किन टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
मैथ्स- इन टॉपिक्स को करें कवर: नंबर सिस्टम, बोडमास (BODMAS), दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधार और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित (एलजेब्रा), ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री, प्रारंभिक सांख्यिकीए, वर्गमूल, आयु की गणना, कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि।
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग- इन टॉपिक्स को करें कवर: अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी, समानताएं व अंतर, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, दिशाएं, कथन- तर्क व धारणाएं आदि।
जनरल साइंस (सामान्य विज्ञान)- इन टॉपिक्स को करें कवर: 10वीं स्तर के कोर्स के फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी के विषय अच्छी तरह पढ़ लें।
जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर- इन टॉपिक्स को करें कवर: सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें।
9) 9 सितंबर और 13 सितंबर को इन डायरेक्ट लिंक का कर सकते हैं इस्तेमाल-
10) यूं डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1- उम्मीदवार या तो डायरेक्ट अपने आरआरबी (जिस आरआरबी – रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं या फिर वह indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे।
स्टेप-2 RRB की वेबसाइट खुलते ही Admit Card of recruitment to Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018(English) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें। आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा।
स्टेप-4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा। इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं।